मालदा में तीन दिवसीय जय जोहार मेले का हुआ शुभारंभ

Kolkata Hindi News, मालदा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य भर में जय जोहार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 15 जिलों के 102 आदिवासी बहुल ब्लॉकों में 3 से 5 तारीख तक चलेगा।

इसी कड़ी में राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बामनगोला ब्लॉक प्रशासन की ओर से पाकुहाट हाई स्कूल के मैदान में जय जोहार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इस उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो बामनगोला ब्लॉक से शुरू होकर पूरे पाकुहाट की परिक्रमा करते हुए स्कूल मैदान में आ कर संपन्न हुई. वहां प्रदीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया।

साथ ही सिदो कानू, पंडित रघुनाथ मुर्मू, फूलो मुर्मू, झानू मुर्मू के फोटो पर माल्यदान कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बामनगोला के बीडीओ विश्वजीत रॉय, एडीएम अरिंदम रॉय, जिला परिषद अध्यक्ष लिपिका घोष बर्मन,

रतुआ विधायक समर मुखर्जी, मालतीपुर विधायक अब्दुर रहीम बख्शी और विभिन्न अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जय जोहार मेले का आयोजन आदिवासी संस्कृति,नृत्य, संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिया किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *