- कुल 25 प्राचार्यों ने अलग-अलग विषयों पर व्यक्त किए अपने विचार
- शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ नई शिक्षा नीति को प्रभावी बनाने पर दिया गया जोर
खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में चल रहा केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के प्राचार्यों का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बुधवार को इस संकल्प के साथ संपन्न हो गया कि सब मिलकर नई शिक्षा नीति को विधिवत लागू करेंगे और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।केन्द्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग के उपायुक्त वाई अरुण कुमार ने एक बार पुनः सभी प्राचार्यों का स्वागत करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य बोध को याद कराते हुए सभी से अनुरोध किया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और अधिक परिश्रम करें तथा अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।
उन्होंने पुनः बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करने तथा नई शिक्षा नीति को सही अर्थो में लागू करने पर बल दिया। तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में समस्त शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय विषयों पर गहन विचार- विमर्श हुआ। नई शिक्षा नीति को किस प्रकार प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाए, इस पर विशेष चर्चा हुई। बाल वाटिका, विद्या प्रवेश, आईटी आधारित शिक्षा, ई- क्लासरूम, वार्षिक निरीक्षण, प्रार्थना सभा, ढांचागत सुधार, खेलकूद, स्वच्छता,
हरित विद्यालय, शिक्षा में नवाचार, स्काउट गाइड आंदोलन, एनसीसी, एडमिशन, विभिन्न ओलंपियाड, ऑडिट /निरीक्षण, वार्षिक दिवस, वार्षिक क्रीड़ा दिवस, शिक्षक-अभिभावक बैठक, नोटबुक की जांच जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया। इस दौरान कुल 25 प्राचार्य ने अलग-अलग विषयों पर अपनी संक्षिप्त प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव सिन्हा एवं चिंतापल्ली विजयारत्नम के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एस एल दीपांकर, वरिष्ठतम प्राचार्य कुमार ठाकुर के साथ ही सभी 64 केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं संभागीय कार्यालय कोलकाता की टीम से अनुभाग अधिकारी मोहम्मद सरफराज आलम, ए.एस.ओ. कविराज, आरएन साहू, वासुदेव चक्रवर्ती, समीरन बार व एस.एस.ए. सुजीत धर भी उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन खड़गपुर संकुल प्रभारी सह केन्द्रीय विद्यालय आईओसी हल्दिया के प्राचार्य डॉ. हितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से किया। इसी के साथ तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन समापन हुआ।
संगठन से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व प्राचार्यों को दी गई विदाई : तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन संगठन से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों में पीसी महापात्र, पूर्व सहायक आयुक्त के साथ प्राचार्यों में एस करन, डॉ. संजय सिंह सेंगर, अमित कुमार पाणीग्रही, भवतारण दास एवं संध्या पाणीग्रही को एक समारोह में भावपूर्ण विदाई भी दी गई। इस दौरान सेवाकाल के दौरान उनकी उपलब्धियों काे याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तकरीबन तीन दशक तक संगठन के विभिन्न विद्यालयों में सेवारत रहते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के साथ समय-समय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए, उसे विस्मृत कर पाना संभव नहीं होगा।