मालदा : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मालदा के आगरा बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ गोलीबारी में तीन बंगलादेशी पशु तस्कर मारे गए। रिपोर्टों के अनुसार कम से कम छह से सात बंगलादेशी तस्कर मवेशियों को चुराने के इरादे से भारत की सीमा पार में प्रवेश किया था।
वहां तैनात बीएसएफ की 159 वीं बटालियन के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने गोलीबारी की शुरु कर दी जिसके बाद सैनिकों ने नौ राउंड गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
अन्य तस्कर अपने घायल साथियों के शव के साथ बंगलादेश की ओर भाग गए। आज सुबह एक और बंगलादेशी नागरिक का शव सीमा क्षेत्र के पास पाया गया। शव को बंगलादेश रायफल के सुपुर्द कर दिया गया है।