Mumbai Airports

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है। ये धमकी एक ईमेल के माध्यम से आई थी। मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के भीतर 10 लाख डॉलर देने की मांग रखी है वो भी बिटकॉइन में।

ईमेल में आगे कहा, यदि बिटकॉइन में राशि नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा। मुंबई के सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 385 और 505(1)(b) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मेल के आधार पर FIR दर्ज की है. आगे की तहकीकात की जा रही है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि ‘quaidacasrol@gmail.com’ नाम की एक आईडी से धमकी भरा ईमेल आया है।

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने यह ईमेल बृहस्पतिवार प्रातः लगभग 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा है। धमकी भरे मेल में अपराधी ने लिखा है कि यह आपके एयरपोर्ट के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर 10 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम 48 घंटे के भीतर एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे।

इसके लिए हमें बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर भेजा जाये। 24 घंटे पश्चात एक और अलर्ट दिया जाएगा। यह धमकी भरा ईमेल जिस IP ऐड्रेस का उपयोग कर भेजा गया है, उसका पता लगा लिया गया है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान लगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =