Thomas Cup: India into quarter-finals after defeating England 5-0

थॉमस कप : इंग्लैंड को 5-0 से हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में

चेंगडू (चीन) : गत चैम्पियन भारत ने इंग्लैंड को 5 . 0 से हराकर थॉमस कप बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 4 . 1 से हराया था। एच एच प्रणय ने हैरी हुआंग को 21 . 15, 21 . 15 से हराकर भारत को बढत दिलाई।

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेन लेन और सीन वेंडी को युगल मुकाबले में 21 . 17, 19 . 21, 21 . 15 से हराया।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने नदीम दलवी को 21 . 16, 21 . 11 से हराकर भारत को 3 . 0 से बढत दिला दी।दूसरी युगल टीम एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने रोरी ईस्टन और एलेक्स ग्रीन को 21 . 17, 21 . 19 से हराया।

आखिरी मैच में किरण जॉर्ज ने चोलान कायान को 21 . 18, 21 . 12 से मात दी। भारत का सामना आखिरी ग्रुप मैच में 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − six =