30 साल की उम्र में ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है ये अभिनेत्री

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एफ3-एफ4 की मरीज थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे एफ1-एफ2 में बदल दिया है। उन्होंने बताया कि उनका अब तक का सफर भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से कितना थका देने वाला रहा है। उन्होंने वीडियो में कहा, “नमस्कार दोस्तों! आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस है और इस दिन मैं आपसे कुछ साझा करना चाहती हूं, जो काफी पर्सनल है। हां, मैं एक ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं और मुझे इस बारे में साल 2020 में पता चला।”

एक्ट्रेस ने कहा, “इस बीमारी के चलते इमोशनली, फिजिकली और मेंटली रूप से जर्नी कठिन रही है। सबसे अच्छी बात 2021 में है जब मैं खतरों के खिलाड़ी के लिए गई थी, तो मैं इससे लड़ रही थी। शो के दौरान मैं मेंटली काफी ठीक महसूस कर रही थी। फिर मुझे करियर में ब्रेक लेना पड़ा। जिसकी से वजह करियर पर काफी नुकसान हुआ है। मुझे हेल्थ पर फोकस करना पड़ा।”

उन्होंने खुलासा किया कि पिछले एक साल से वह खुद पर ध्यान दे रही हैं। सना ने कहा, “कहते हैं कि जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो कुछ न कुछ गड़बड़ होती है। मुझे लगता है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मेरा करियर उड़ान भर रहा था और मुझे ब्रेक लेना पड़ा। मैं लगातार काम कर रही थी लेकिन मुझे पीछे हटना पड़ा।

सना ने खुलासा किया कि पिछले डेढ़ साल से वह परेशान चल रही है। उनके हाथ से काम भी चला गया। जब भी वह सुबह उठती हैं तो उनका चेहरा सूजा हुआ, हाथ पैर ब्लोटेड से हो जाते हैं। इसकी वजह से बाल भी काफी झड़ रहे हैं और वजन बढ़ गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =