स्वहित की सोचें! राष्ट्र हित को मानें सर्वोपरि!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कामगारों को अपने हित के  बारे में सोचने का  पूरा अधिकार है । लेकिन देश के  हर नागरिक को राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। तभी देश आगे बढ़ेगा । यह बात दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ नेताओं ने कही । संगठन की  ओर से आयोजित विजया मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही। संगठन की ओर से  खड़गपुर कारखाना में विजया सम्मेलन मनाया। विरोध दिवस कार्यक्रम के कारण विजया सम्मेलन कार्यक्रम बुधवार को मनाया गया। ज्ञात हो कि जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व 28 अक्टूबर सांय 5 बजे से खड़गपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस कार्यक्रम किया गया था, जिसमें लगभग पांच सौ लोग शामिल थे।
विरोध दिवस की सफलता के पश्चात बुधवार को कार्यकर्ताओं की उत्साहवर्द्धन व विजया दशमी के समारोह को शुभकामनाओं को प्रदान करने हेतु खड़गपुर कारखाना में विजया सम्मेलन मनाया गया। इस कार्यक्रम में जोनल अध्य़क्ष प्रहलाद सिंह, डिवीजनल संयोजक टी एच राव, खड़गपुर कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य पी. के. पात्रो, अजय कर, बलवंत सिंह उपस्थित थे। साथ ही अन्य पदाधिकारीगण यथा किशन कुमार,
मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, संतोष सिंह, श्यामंत, कौशिक सरकार, राजेश कुमार, कमल महतो, प्रकाश रंजन, कमल सिंहा, मनोज कुमार यादव, संजीव कुमार, शेखर, जलज कुमार गुप्ता, उमाशंकर, वी. टी. राव, राजेश तथा अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में ओबीसी एशोसिएसन के पदाधिकारी श्रीनिवास राव, मारथा तथा सिविल डिफेंस के कोला शंकर राव, मनोज शर्मा, हीरा यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। जोनल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को विरोध दिवस कार्यक्रम की बधाई देते हुए विजया सम्मेलन की शुभकामना संदेश दिये तथा आगामी यूनियन के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।कहा।
आरए यार्ड नीम पुरा  में  भी विजया मिलन समारोह का  आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में जीपी मिश्र , जी एल पी शर्मा , पी . के  . पात्र , बलवंत सिंह , आर . आदि नारायण , विकास कुमार , आर एस रेड्डी , दुर्गा , जी. के . मित्र , गौतम कुमार , आर . चौहान , बी . हरि नाथ , अमित दासगुप्ता , नीतिश  कुमार , मोहन राव , सुजीत कुमार , राकेश साहू , बी . के  . राव , भोला प्रसाद , रीतेश  कुमार , अनिल कुमार , विश्वजीत विश्वास , विश्वजीत पानिजयारा , जी . मोहन राव , शिवनाथ सोनकर , पुरुषोत्तम माझी तथा सोमनाथ ध्रुवु आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *