शनिवार के ये 8 सरल उपाय देंगे मनचाही सुख-समृद्धि…

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री, वाराणसी : शुक्रवार के बाद और रविवार के पहले आने वाला शनिवार सप्ताह का आखिरी या सातवां दिन है। यह नाम हिन्दू धर्म के देवता सूर्य पुत्र शनिदेव को इंगित करता है। शनिवार के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को आजमाने से आपकी किस्मत चमक सकती हैं। अत: मनोवांछित सुख-समृद्धि और शनिदेव की कृपा पाना है तो निम्न उपाय अवश्य आजमाएं…

आजमाएं ये सरल उपाय :-
* नीले वस्त्र पहनें।
* हनुमान मंदिर जाएं।
* हनुमान जी को बना हुआ पान चढ़ाएं।
* हनुमानजी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें।

* ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें।
* आज तिल का सेवन अवश्य करें।
*नीले या जामुनी फूल शनि मंदिर में चढ़ाएं।
* कार्य पर जाते समय नीला रूमाल साथ रखकर प्रस्थान करें।

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + seventeen =