मानव के जीवन में तनाव और समाधान के उपाय विषय पर आभासी संगोष्ठी होगी

निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 127 वीं आभासी संगोष्ठी में मानव के जीवन में तनाव और समाधान के उपाय विषय पर 25 अगस्त सायं 5 बजे अतिथि विद्वानो और मानसिक चिकित्सक एवं मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दरलाल जोशी सूरज ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि विशिष्ट संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुबोधकुमार मिश्र (मनोवैज्ञानिक) मुम्बई, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीषा ठाकुर, डॉ. सुरूचि खरे एवं डॉ. शिवा लोहारिया, मुख्य वक्ता डॉ. ज्योत्सनासिंह (मनोचिकित्सक) मुम्बई तथा अध्यक्षता डॉ. प्रभु चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव) करेंगे।

विशेष वक्ता सुवर्णा जाधव, हरेराम वाजपेयी एवं डॉ. मुक्ता कौशिक होंगे। संगोष्ठी के आयोजक डॉ. रश्मि चौबे, संयोजक डॉ. विमलकुमार जैन, प्रस्तावक डॉ. शहाबुद्दीन शेख एवं संचालक पूर्णिमा कौशिक रहेगी। संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील पदाधिकारियों ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seven =