Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और पासवर्ती इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। रविवार ही महानगर में काले बादल छाये हुए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होगी।
इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छ्या रहा। कोलकाता में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 डिग्री और 15 डिग्री रहेगा। दक्षिण बंगाल के दो जिलों मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, चौबीस परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नादिया में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना है।22 तारीख को दक्षिण बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा और एक-दो स्थानों पर हल्का कोहरा रहेगा। 22 तारीख को उत्तर बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा. दक्षिण बंगाल के बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की भी संभावना है । वहीं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।