खड़गपुर : केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी “फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान के अंतर्गत अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके लोगों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, यह प्रोग्राम दिनांक -01 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने भी गुरुवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन” प्रोग्राम सभी कोविड -19 मानदंडों और दिशा निर्देशों का अवलोकन करते हुए
आयोजित किया।
इस अभियान के अवसर पर पश्चिम बंगाल सेक्टर मुख्यालय सीआरपीएफ तथा इसके अधीन तैनात बटालियन एवं विभिन्न कार्यालयों में यह अभियान चलाया गया है, जिसमें तैनात ऑफिसरों तथा जवानों ने प्रतिदिन बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान के दौरान, महानिदेशालय के दिशा निर्देश पर आज दिनांक -01/10/2020 को स्टेशन स्तर पर फिट इंडिया रन आयोजित किया गया, जिसमें श्री प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पश्चिम बंगाल सेक्टर) ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती सीमा ढूंडीया, पुलिस उप महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, श्री राजेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, सिग्नल रेंज, श्री बी0डी0 दास, पुलिस उप महानिरीक्षक, सेन्ट्रल जोन तथा मध्यांचल, पश्चिम बंगाल सेक्टर, तथा तृतीय बेतार वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य कार्मिक एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।