फिल्म ‘प्यार कुल्हड़’ की शूटिंग उत्तरप्रदेश में होगी

काली दास पाण्डेय, मुंबई । महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’, ‘गंगा देवी’ और ‘द ग्रेट लीडर’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अभिषेक चड्ढा को पीआर श्री के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘प्यार कुल्हड़’ के निर्देशन के लिए अनुबंधित किया जा चुका है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता प्रेम चंद्र सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिल्म में तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता मानस नागुलापल्ली मुख्य भूमिका में हैं। वह पर्दे पर एक्ट्रेस अप्सरा रानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

फिल्म के नायक को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलशन ग्रोवर को भी अनुबंधित किया गया है। फिल्म के गीतकार सनी असलम, ऋषि और मीनू सिंह हैं। फिल्म का संगीत विष्णु नारायण ने तैयार किया है और इस फिल्म के गीतों को स्वर दिया है दलेर मेहंदी, ऋचा शर्मा, अली असलम, सारिका सिंह और विष्णु नारायण ने। सिनेमैटोग्राफर आरएम स्वामी के कलात्मक फोटोग्राफी से सजी इस फिल्म के मीडिया पार्टनर ‘सिने आज कल’, एडिटर अमित आनंद, प्रोडक्शन कंट्रोलर मकसूद खान और सेट सज्जाकार राजेश दुबे हैं।ac7e9342-ee60-4f2b-a12b-cc6bc89bbc27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 12 =