सामायिक परिवेश हिंदी पत्रिका के विशेषांक का विमोचन व ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन

रांची । सामायिक परिवेश मध्य प्रदेश अध्याय पर मंगलवार रात्रि को होली विशेषांक का विमोचन और सम्मान समारोह सह अनलाइन काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां शारदे का छायाचित्र प्रतिस्थापित किया गया, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत शिखा गोस्वामी ने मां की वंदना गा कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके पश्चात वर्षा तिवारी ने सुन्दर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि संतोष श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि भरत सिंह रावत सह संस्थापक और सभा अध्यक्ष श्याम कुंवर भारती का स्वागत किया।
वर्षा तिवारी, स्वप्निल जैन और रीमा महेंद्र ने स्वागत भाषण दिया।

स्नेहलता पाण्डेय स्नेह ने मंच का बेहतरीन संचालन किया। सामयिक परिवेश पत्रिका की प्रधान सम्पादिका ममता मेहरोत्रा ने अपने आशीर्वचन में सभी को आयोजन की शुभकामनाएं दी। श्याम कुंवर भारती ने भोजपुरी देवी गीत प्रस्तुत कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। करीब 27 कवि कवयित्रियों का प्रतिभा जैन ने सम्मान पत्र दे कर सम्मान किया साथ में होली विशेषांक का विमोचन हुआ और सह संपादक श्याम कुंवर भारती के गानों के एल्बम का विमोचन हुआ। कार्यक्रम देर रात तक चला। अंत में कीर्ति तिवारी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =