वेब सीरीज ज्योमेट्री बॉक्स का प्रीमियर शो का आयोजन संपन्न

* 6 ओटीटी पर हो रही है रिलीज
* इस अवसर पर झारखंड कला रत्न सम्मान से सम्मानित हुए 55 कलाकार

रांची । शनिवार को रांची के प्रेस क्लब के सभागार में भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले तैयार की गई वेब सीरीज ज्योमेट्री बॉक्स का प्रीमियर शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ शुभारंभ उद्गोषिका महिमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ. महुआ मांझी, विशिष्ट अतिथि अक्षय राम, झारखंड फिल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष प्रेम मितल, महासचिव उमा शंकर झा, डॉ. अनिल ठाकुर सुमन, डॉ. भूपेंद्र नारायण सिंह, केदार पांडे के कर कमलो से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि महुआ मांझी ने कहा कि झारखंड के युवा किसी क्षेत्र में कम नहीं। झारखंड राज्य का नाम यहां के कलाकारों की वजह से देश विदेश में प्रसिद्ध हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर युवा फिल्म निर्देशक सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ वेब सीरीज के सभी कलाकारों की मेहनत की सराहना की। निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह वेब सीरीज बहुत जल्द देश के कई बड़े प्लेटफार्म से रिलीज किया जा रहा है। उन्होंने उन निर्देशकों और कलाकारों की तारीफ की जो झारखंड के भीतर कार्य कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज की मुख्य अभिनेत्री रिधिमा नंदन, सुमन यादव, विमल शर्मा, सनदीपिका राय, ज्योति गुप्ता ने भी अपने किरदार और अनुभव के बारे में बताया। इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माता संघ की ओर से झारखंड के रांची जिले के कलाकारों को झारखंड कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के लिए आमंत्रित अतिथि सी.पी. सिंह ने सम्मान देते हुए सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया। प्रेस वार्ता में निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने युवा निर्देशक पुरुषोत्तम कुमार, अनमोल खलखो, अशोक गोप की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों की मेहनत वह हवा है जो झारखंड की रुख बदल रहे हैं।

स्क्रीन पर प्रीमियर शो में वेबसेरिज की दृश्य की शुरुवात होते ही सबकी आंखें टकटकी लगाकर देखने लगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने अपने हाथ में वेब सीरीज का पोस्टर लेकर लोकार्पण किया एवं इसकी रिलीजिंग और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। झारखंड फिल्म निर्माता संघ की ओर से झारखंड कला रत्न सम्मान से सम्मान केदार नाथ पांडेय, डॉ. भूपेंद्र नारायण सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जुगल किशोर मिश्रा, डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. अनिल ठाकुर सुमन, उमेश चंद्र मिश्रा, विश्वनाथ प्रसाद, अशोक पागल, योगेश अग्रवाल, राकेश रमन, ईश्वर चौधरी, आशुतोष आनंद, अशोक साहू, आनंद जालान, अशोक अग्रवाल, सचिदानंद खलखो, रमेश मेहता, दीपक विद (दीपू दा)।

उपेंद्र किशोर पाठक, दीपक किगर, रीना सहाय, ओम प्रकाश, प्रभात कुमार राज, काकोली दास, दिनेश शाहदेव, तेज मुंडू, मोनिका मुंडू, कैलाश जैक्सन, दिनेश देवा, पिंकी सिन्हा, जितेंद्र जीत, अनिल तिवारी नीति, ललित कुमार, शत्रुधन सिन्हा, आदित्य प्रसाद, सुरेन्दर कुजूर, सौरभ भारद्वाज, रिधिमा नंदन, वंदना सिन्हा, संदीपिका राय, सुमन यादव, विमल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, महिमा सिंह, ज्योति गुप्ता, कुमार संसार, पुरुषोत्तम कुमार, अशोक गोप, पप्पू कुमार, अनमोल खलखो, अमन कुमार, आशीष तिग्गा, विजय यादव मोनू सम्मानित किए गए।cd233885-cb98-45ea-aefc-608cdaec4464

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =