कोराेना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, ढाई लाख से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों में ढाई लाख से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गयी है। इस बीच रविवार को देश में 39 लाख 46 हजार 348 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 57 करोड़ 20 लाख 41 हजार 825 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 13 लाख 13 हजार 444 कोविड परीक्षण किए गये जिनमें दो लाख 58 हजार 089 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 73 लाख 80 हजार 253 हो गयी है।

इसी अवधि में 385 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,86,451 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,740 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 52 लाख 34 हजार 461 हो गयी हैं। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.33 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर घटकर 94.27 पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर मामूली गिरावट के साथ 1.30 रह गयी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8209 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 8 =