उमेश तिवारी, हावड़ा : कोरोना काल के 11 महीनों के बाद आज से राज्य के सभी स्कूलों को खोल दिया गया। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गयी है। स्कूलों के खुलने से बच्चों के चेहरे पर रौनक लौट आई। एक दिन पहले ही कक्षाओं को सेनेटाइज किया गया था। आज बच्चों के शरीर का तापक्रम मापकर उन्हें स्कूल में प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में आज हावड़ा के स्कूलों में से एक हावड़ा शिक्षा निकेतन के छात्र स्कूल में पढ़ने गए। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कई गाइड लाइन जारी किये थे। इस मुद्दे पर बात करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पढ़ाई के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है।
स्कूल खुलने से पहले पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक बेंच पर एक या दो छात्र को ही बैठाया गया है। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने कहा कि इतने दिनों तक ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे लेकिन स्कूल खुलने से उन्हें अच्छा लग रहा है, अब पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।