कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 4.34 करोड़ से अधिक, पिछले 24 घंटों में 23,49,651 लोगों का टीकाकरण

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 19,823 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 34 लाख तीन हजार 610 हो गयी है। इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 204.84 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 23,49,651 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 17,135 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,40,67,144 हो गयी है।

इसी अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,477 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1,37,057 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.49 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 4,64,919 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.63 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना सक्रिय मामले 1239 घटकर 12254 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2061580 हो गयी है।

इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21376 लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1411 घटकर 5518 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1300023 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 9142 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 225 घटकर 12583 रह गये हैं।

इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7889478 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148110 हो गया है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 432 सक्रिय मामले घटकर 11796 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3497079 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *