देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर करीब ढाई लाख रह गयी

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इस संक्रमण की चपेट में आने वाले नए मरीजों की तुलना में करीब तीन गुनी अधिक रही, जिसके कारण 38,353 मामले घटकर सक्रिय मामलों की संख्या करीब ढाई लाख पर आ गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 36 लाख 28 हजार 578 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ तीन लाख 86 हजार 834 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 22 हजार 270 नये मरीज सामने आये हैं।

इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख 53 हजार 739 हो गयी है। यह कुल संक्रमित मामलों का 0.59 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 60 हजार 298 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 20 लाख 37 हजार 536 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के कारण 325 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,11,230 हो गया।

मौजूदा समय में कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 13, 545 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 86,666 रह गयी। वहीं 21,134 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 63,06,611 हो गयी है, जबकि 191 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 63,529 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 2,656 घटकर 25,142 रह गये। इस दौरान राज्य में 4,709 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,86,670 हो गयी। इस महामारी से 15 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,547 हो गया। वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 3,091 घटकर 20,681 रह गये है।

वहीं 4,229 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 33,84,278 हो गयी है, जबकि आठ लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,970 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 3,576 घटकर 16,221 रह गयी है। इस दौरान 4,890 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,78,470 हो गयी है। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,757 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − nine =