देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटी

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 सक्रिय मामलों की संख्या 845 घटने से, इनकी संख्या घटकर 44,436 रह गई और इसी दौरान देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 217.41 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में 5,719 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिससे अब ठीक होने वालों का आंकडा बढ़कर 4,39,90,414 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी संक्रमण से ग्रसित 4,912 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,63,337 हो गया और इस अवधि में महामारी से 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528487 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 3,03,888 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.33 करोड़ हो चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटों में नौ राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 170 सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2835 हो गई तथा इस महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,88,229 हो गया है। इस अवधि में मतृकों का आंकड़ा 21,494 तक पहुंच गया है। इसी दौरान, केरल में कोरोना के 559 मरीजों की संख्या घटने से, अब यह संख्या घटकर 14,644 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,09,885 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 71,063 पर बरकरार है।

इस बीच तमिलनाडु में कोरोना के 64 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5297 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,36,027 हो गयी है। इस दौरान दो मरीज की जान जाने से मृतकों का संख्या 38,044 हो गयी है।कर्नाटक में कोरोना के 133 मामले घटे हैं, जिससे अब कुल मामलों का आकंड़ा घटकर 3061 रह गए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,19,811 हो गयी है और पिछले 24 घंटे में ही कोरोना महामारी से दो मरीजों की मृत्यु हुई है जिससे अब राज्य में मृतकों की संख्या 40,280 तक हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =