गंभीर चिंता का विषय है राजनीति में अराजक तत्वों की घुसपैठ

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राजनीति में धंधेबाजों, अराजक और अगंभीर तत्वों की दिनोंदिन बढ़ती घुसपैठ की कोशिश देश व समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। राजनैतिक प्रदूषण के इस भयावह दौर में पूर्व सांसद स्व. नारायण चौबे और अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। पूर्व सांसद स्व. नारायण चौबे की मृत्यु वार्षिकी पर वक्ताओं ने कुछ इसी भावभूमि के साथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 10 के मलिंचा स्थित माता मंदिर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, रविशंकर पांडेय, साहित्यकार मृणाल सत्पथी व सुनील माझी, अवकाश प्राप्त प्राध्यापक तपन कुमार पाल तथा अभियंता गणेश ढोल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्व . चौबे को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उस पीढ़ी के नेताओं का जीवन जहां जन प्रतिबद्धता और जन सरोकारों को समर्पित था, आज के दौर में अराजक तत्व, धंधेबाज और समाज के प्रति अगंभीर किस्म के लोग राजनीति को बेहतरीन शरणस्थली के रूप में देख रहे हैं।

इस विडंबना के खिलाफ हर नागरिक को सचेत होना पड़ेगा। सभा का कुशल संचालन अपूर्व चटर्जी ने किया। इस वर्ष का नारायण चौबे स्मृति पुरस्कार वयोवृद्ध साहित्यकार नंद दुलाल राय चौधरी को अस्वस्थता की स्थिति में उनके घर जाकर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − one =