Sanjay Singh AAP

डबल इंजन की सरकार है सिर्फ झूठ की सरकार : संजय सिंह

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला करते हुए आज कहा कि यह डबल इंजन की सरकार सिर्फ झूठ की सरकार है। सिंह यहां गांधी पार्क में नगर निगम अयोध्या के मेयर उम्मीदवार इ. कुलभूषण साहू एवं पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन वाली सरकार सिर्फ झूठ वाली सरकार है।

जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंजन सिर्फ उद्योगपति अडानी के लिये काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सब कुछ अडानी को सौंप दिया है और इसी को कहते हैं पूंजीपतियों की सरकार है। भाजपा ने अपनी गंदी मानसिकता से सभी सम्प्रदायों को लड़ाकर अपनी भ्रष्ट कार्यशैली से जनहित के मुद्दों से सबका ध्यान हटा दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम में अगर आम आदमी पार्टी जीतकर आयेगी तो आप का हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ कर दिया जायेगा।

साथ ही साथ नगर निगम के स्कूल और अस्पतालों का कायाकल्प किया जायेगा। शहर की साफ-सफाई बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी। पार्कों का सौंदर्यीकरण और नये पार्कों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे। हम सभी वादों को पूरा करेंगे। यह सभी वादे चुनावी वादे नहीं हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी हैं।

सिंह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने आज सरकारी स्कूलों में एयर कंडीशन क्लास, एथलीट ग्राउंड, स्वीमिंग पूल बनवाये और वहां के अध्यापकों को विदेश भेजकर विशेष ट्रेनिंग दिलवायी। जिसका कारण है कि पिछले आठ सालों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों का रिजल्ट कान्वेंट से कहीं बेहतर आ रहा है। उन्होंने चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा कि नगर निगम के चुनाव में विजयी होने पर आम आदमी पार्टी हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ कर देगी।

भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है इसलिए जब वोट देने जायं तो अपने बच्चों की सूरत को देखकर जायं। रसोई गैस में रखे गैस सिलेंडर की कीमत को समझ कर जायं, जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों को जानकर जायं, टीवी, कैंसर, हृदय की दवाओं की क्या कीमत है इसको भी सोचकर जायं। उन्होंने कहा कि जब आप वोट देने जाइये तो इस बात का भी जरूर ख्याल रखिये। उन्होंने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक से लोगों को कितना फायदा मिल रहा है उसका भी जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *