राजनीति में देश के सबसे बड़े किंग मेकर की पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

कोलकाता। प्रशांत किशोर जिसे किंगमेकर के रूप मे जाना जाता रहा है यह कहानी उनसे जुड़ी हुई है और बिल्कुल ताजी ही है। देश के सबसे रणनीतिकार जिनके बारे में यह माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से लेकर ममता बनर्जी तक जिनकी सेवाओं के सहयोग से विजेता बनकर उभरे हों उन्होंने बड़ी आशा के साथ अपनी नई पार्टी बनाकर देश सुधार में सहयोग देने के लिए चुनावी रण में उतरे।

यह सोचा जा रहा था कि संभवतः अपनी रणनीति से वे अपने पार्टी के सदस्यों के जीत का खाता खोलने में कामयाब हो सकेंगे पर जनता की कौन कहे। जनता कब किस करवट बैठेगी यह भला कौन बता पाएगा। उनके तीन अभ्यर्थी बिहार के चुनावी जंग में उतरे पर दुर्भाग्यवश उन तीनों की जमानत जब्त होने की खबरें आ रही हैं। यह परिणाम बड़ा ही सनसनीखेज और सोचनीय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =