बजबज में ज्योतिषी का सड़ा गला शव बरामद

कोलकाता/दक्षिण 24 परगना। दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के एमएन घोष इलाके में स्थित एक मकान से शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक ज्योतिषी का सड़ा गला शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत ज्योतिषी का नाम त्रिदिव दासगुप्ता(55) था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह ज्योतिषी के घर से तेज बदबू आ रही थी। इसी जानकारी स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के चेयरमैन को दी। चेयरमैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शख्स के घर का दरवाजा तोड़ा और उसका सड़ा गला शव बरामद किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्रिदिव घर पर अकेले ही रहते थे। वे ज्योतिष विद्या से जुड़े थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस काम के लिए कभी-कभार वह बाहर भी जाते थे। त्रिदिव पड़ोसियों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =