गोंदिया शहर तथा अन्य शहरों के रचनाकारों की रचनायें वाणी-प्रकाशन से प्रकाशित

गोंदिया। शीर्षक “फिर मौसम बदला है” यह देश के चुनिंदा रचनाकारों का साझा संकलन है जिसमें शायर-गीतकार विनय ‘साग़र’ जायसवाल बरेली, शिव शर्मा गोंदिया, सुनीता लुल्ला हैदराबाद, राजश्री तिवारी “क़मर” वारा सिवनी, डॉ. कामिनी व्यास रावल उदयपुर, डॉ. विकल बहराइची पंतनगर, अशोक “अज़्म” गोंदिया, अलका मित्तल मेरठ, ओमशंकर मिश्र “ओम” पंतनगर, डॉ. अनुराग नगपुरे बालाघाट, डॉ. सुनीता सिंह “सुधा” वाराणसी का चयन किया गया है। इस साझा संकलन का सम्पादन महाराष्ट्र के प्रसिद्ध साहित्य मनीषी उपन्यास एवम कथाकार डॉ. दामोडर खडसे, पुणे द्वारा किया गया है तथा भूमिका शिक्षाविद डॉ. सुरेशचंद्र शर्मा द्वारा लिखी गई है।

यह संग्रह देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह, दिल्ली द्वारा प्रकाशित कर विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान दिल्ली में देश प्रसिद्ध उपन्यासकार-कथाकार भगवानदास मोरवाल, वाणी प्रकाशन समूह के मुख्य प्रबंधक अरूण महेश्वरी एवम अदिति माहेश्वरी के कर-कमलों द्वारा विमोचित किया गया है। इस साझा संकलन की प्रकाशन-प्रकिया की पूर्णता वाणी प्रकाशन के प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश जी के अथक परिश्रम का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + sixteen =