कूचबिहार। केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल की जनता को वंचित कर रही है। ना तो 100 दिन के रोजगार का पैसा ठीक से दे रही है ना ही आवास योजना का पैसा दे रही है। इसलिए पंचायत चुनाव में भाजपा को एक भी वोट नहीं देने की मुख्यमंत्री ने कूचबिहार वासियों को सलाह दी। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार के चंदामारी प्राणनाथ हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने कूचबिहार जिले में आकर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार किया। सुबह से ही तृणमूल समर्थक मैदान में पहुंच रहे थे। चुनावी रैली से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के 100 दिन के काम का पैसा रोक लिया है।
केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा भी रोक लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर आम लोगों को गोली मारकर हत्या कर रही है। चुनावी रैली से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों से पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की।