कोलकाता । दिन शनिवार के गोधूलि बेला पर ‘पहली poetry’ पटल पर प्रथम ‘युवा काव्य गोष्ठी’ ऑनलाइन के माध्यम से सम्पन्न हुई। प्रख्यात हास्य कवि डॉ. गिरिधर राय के अध्यक्षता में ‘पहली poetry’ की प्रथम ‘युवा काव्य गोष्ठी’ का सफल आयोजन किया गया। जिसमें नवोदित कवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निखिता पाण्डेय के स्वागत वक्तव्य से हुआ। गोष्ठी की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे सौमी मजूमदार ने प्रस्तुत किया। सभी कवियो ने मिलकर काव्य गोष्ठी को अपने ओजपूर्ण व भाव युक्त कविताओं से समृद्ध किया। गोष्ठी में आमंत्रित रचनाकार मौमिता ठाकुर, श्रद्धा उपाध्याय, सृष्टि गोस्वामी, सौमी मजूमदार, निखिता पांडे, अभिषेक पांडे और रजनी सिंह ने अपने काव्य रस से पटल पर उपस्थित सभी सुधि जन को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मोनू यादव द्वारा किया गया।
गोष्ठी में सम्मिलित मुख्य अतिथि राम पुकार सिंह ने अपने अभिभाषण और काव्य पाठ द्वारा काव्य गोष्ठी को गौरवान्वित किया। साथ ही साथ स्वागता बसु ने भी नवोदित कवियों की प्रशंसा की तो वही मल्लिका रुद्रा जी ने नवांकुर कवियों को निरंतर लिखने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथिगण अपने आशीष वचनों से नवोदित कवियों के भीतर दिखने वाले जोश को सराहा और सँवारा भी। अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ. गिरिधर राय जी ने सभी युवा रचनाकारों को निरंतर काव्य रचना करने हेतु प्रेरित किया और अपने हास्य कविता से सभी का मन प्रसन्न किया।कार्यक्रम का सुलभ संयोजन देवेश मिश्रा और तकनीकी विशेष की सुविधा मल्लिका रुद्रा द्वारा संपन्न हुआ। अंततः कार्यक्रम का समापन रजनी सिंह के सुंदर धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ।