नई दिल्ली। विश्व रैंकिंग में 7वीं रैंकिंग की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सिंधु ने थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। थाइलैंड के पाक क्रेट में शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में उन्होंने यामागुची को 21-15, 20-22, 21-13 से हरा दिया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए पीवी सिंधु को बधाई दी है. उसने लिखा, ‘बहुत अच्छा चैंपियन!’ सेमीफाइनल मैच आज (शनिवार) और फाइनल कल रविवार को खेला जायेग।
इससे पहले पीवी सिंधु ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया को यू जिन सिम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. सेमीफाइनल में अब सिंधु का मुक़ाबला चीन की चेन यू फेई से शनिवार को होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। दुनिया में बैडमिंटन के खेल को संचालित करने वाली संस्था बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) थाइलैंड ओपन को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के सात टूर्नामेंट में से एक मानता है। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था। 2020 में महिलाओं के वर्ग में स्पेन की कैरोलिना मैरिन विजेता हुई थीं। वहीं पुरुषों के वर्ग में ओलंपिक विजेता और डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन विजेता बने थे।