Tension in Malda over murder of minor

नाबालिग की हत्या को लेकर मालदा में तनाव

लोग कर रहे प्रदर्शन, सड़क और थाना घेराव जारी 

Kolkata Hindi News, मालदा। नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर मालदा का इंग्लिश बाजार शहर गुरुवार सुबह से ही गरमाया हुआ है। लगातार हो रहे सड़क जाम और थाना घेरने को लेकर अत्यधिक तनाव उत्पन्न हो गया है।

मृतक नाबालिग लड़की के परिवार और पड़ोसियों ने इंग्लिश बाजार शहर के फोयारा चौराहा, रथ बाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने इस घटना में सोनू केसरी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात इंग्लिश बाजार शहर के आम बाजार की एक सुनसान जगह पर पांचवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा का गला कटा हुआ शव मिला। इसके बाद पूरे इंग्लिश बाजार शहर में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है और काफी तनाव का माहौल बना हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =