कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आखिरकार ठंड की शिद्दत महसूस होने लगी है। मौसम रविवार को राजधानी कोलकाता के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। तापमान के 20 डिग्री से नीचे पहुंचते ही ठंड बढ़ने लगी है। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस है।
महानगर के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी लगातार तापमान गिर रहा है जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है। उत्तर बंगाल में पहले से ही तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब है जिसके कारण वहां सर्दी का सितम पहले से ही जारी है।