Kolkata Hindi News, कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में लगातार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 32.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, जंगलमहल सहित मुर्शिदाबाद के इलाके में बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में गिरावट नहीं होगी और पारा के चढ़ने का सिलसिला जारी रहने वाला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।