कोलकाता। महानगर कोलकाता के कसबा इलाके में एक स्कूल की पांचवी मंजिल से गिरकर 16 साल के छात्र की मौत मामले में अब शिक्षकों से पूछताछ शुरू हुई है। मृतक बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर छात्र को मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है जिसके बाद बुधवार को थाने में शिक्षकों से पूछताछ हो रही है।
मृत छात्र के पिता ने सिल्वर प्वाइंट हाई स्कूल के हेडमास्टर समेत चार शिक्षकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। स्कूल के कुछ शिक्षकों को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। वारदात वाले दिन उन्होंने क्या देखा इस बारे में उनसे पूछताछ कर बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।
पिछले सोमवार को कसबा रथतला के सिल्वर प्वाइंट हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शेख शान का रक्तरंजित शव स्कूल भवन के नीचे मिला था। इसके बाद मृत छात्र के पिता शेख पप्पू ने कसबा थाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक प्रधानाध्यापक और दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को स्कूल के शिक्षकों ने पीटा था।