राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को, 8 राज्यो से 40 श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान हेतु चयनित

निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 11वें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर को इन्दौर में होगा। जिसमें देश के 8 राज्यो से 40 शिक्षको को उनकी शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं वैश्विक आपदा कोरोना में विशिष्ट सेवा के लिये सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।

यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह के मार्गदर्शक मुख्य अतिथि अनिल त्रिवेदी वरिष्ठ अभिभाषक इन्दौर, विशिष्ट अतिथि रामलाल प्रजापति, सम्पादक महू, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर थाणे मुम्बई, डॉ. दिग्विजयकुमार शर्मा आगरा, डॉ. निशा जोशी योगाचार्य इन्दौर, डॉ. सुनीता मंडल कोलकाता एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा उज्जैन, विशेष अतिथि डॉ. विमलकुमार जैन इन्दौर, हरेराम वाजपेयी इन्दौर होंगे।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान के संयोजक डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. प्रभु चौधरी, संतोष मोहन्ती, डॉ. वीरेन्द्र मिश्र, दिनेश परमार, उषा शर्मा, डॉ. मनीषा ठाकुर आदि ने शिक्षक साथियों से समारोह में उपस्थिति होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 11 =