तपसिया ब्लॉक कमेटी ने कराया असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह

कोलकाता : प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया के तपसिया ब्लॉक कमेटी के तत्वाधान से असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह गुलमाठ मैदान सपगाछी में सम्पन्न हुआ तथा संगठन की ओर से इन सभी कन्याओं को घरेलू जरुरत की सभी सामानों को दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि इस तरह की कन्याओं को की शादी करवाना काफी पुण्य का काम है इस कार्य में सभी को एकजुट होकर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में तपसिया ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अहमद ने कहा कि हम लोग हर समय मानव सेवा में जुड़े रहते हैं इस तरह से एक सौ लड़कियों की शादी किया जाएगा, वहीं ब्लॉक सचिव मोहम्मद इमरान ने कहा कि अधिकारों की लड़ाई के लिए हम लोग हर समय प्रस्तुत हैं, समाज में बुराई फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद रहमान शेख, वाहिद अख्तर, आसिफ अली, शेख समीर, जेशान आलम मोहम्मद रियाज इमरान आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी मोहम्मद वकील, मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद आसिफ दीनबंधु दास, सुब्रतो दास, मोहम्मद जाकिर, निपा नंदी, फलाक आलम, आशिका खातून, मेहजबीन बेगम, अमीषा दास, शबनम बेगम एवं करीब एक सौ मानवाधिकार कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =