तमलुक : सम्मेलन में नागरिक समस्याओं के निस्तारण पर दिया जोर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लंबे आंदोलन के बाद पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन ने तमलुक ब्लॉक में पेरातुंगी नहर के जीर्णोद्धार की पहल की है। इस बीच, ‘तमलुक ब्लॉक किसान संग्राम समिति’ इस नहर के सुधार की मांग को लेकर इलाके के लोग लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस साल के मानसून में ये जल प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इलाके के लोग लंबे समय तक जमा पानी के बीच रहते हैं।

ऐसे में नहरों के जीर्णोद्धार कार्य के शीघ्र कार्यान्वयन और पूर्ण जीर्णोद्धार की मांग को लेकर समिति ने शनिवार को तमलुक के केलोमल संतोषिनी हाई स्कूल में एक नागरिक सभा का आयोजन किया।

इस सभा में क्षेत्र के सैकड़ों आम लोग और किसान शामिल हुए। बैठक में पूर्व मेदिनीपुर जिला बाढ़ एवं कटाव निरोधक समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक, तमलुक ब्लॉक किसान संघर्ष समिति के सचिव शशांक अादक, अध्यक्ष सुदर्शन सामंत, चिंतामणि माईती, शंभू मन्ना आदि उपस्थित थे।

शशांक अादक ने कहा कि 12 दिसंबर को तमलुक बीडीओ को एक सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडल दिया जाएगा, जिसमें मांग की जाएगी कि जिला प्रशासन की पहल पर पेरातुंगी नहर का नवीनीकरण कार्य शीघ्र किया जाए और इस नहर का पूरी तरह से जीर्णोद्धार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाए।

सभी नहरों के साथ सिंचाई विभाग को ज्ञापन उपलब्ध कराया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =