पश्चिम बंगाल के अनुकूल रहा 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स का परिणाम

खड़गपुर ब्यूरो : 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 लड़के और लड़कियां टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 सिलवासा, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में आयोजित हुई। 17 से 21- नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम क्षेत्र के अनुकूल रहा। पश्चिम बंगाल टीम के नतीजे काफी सराहनीय रहे।

टीम चैंपियनशिप-गर्ल्स टीम चैंपियन बालिका टीम की खिलाड़ी दीपानिता साहा, दिशा बसु, अस्मिता भट्टाचार्य, देबोलीना गराई व रीशिता जाना रही।

लड़कियों की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच गुजरात से 3-0 से जीता।
सेमीफाइनल मैच कर्नाटक से 3-1 से जीता। फाइनल मैच तमिलनाडु से 3-2 से जीता।

गर्ल्स सिंगल्स में उपविजेता दीपन्निता साहा रही। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 1-3 से मैच जीता। कोच श्रीपर्णा नंदा रही।

The result of 68th National School Games was favorable for West Bengal

बॉयज़ सिंगल्स चैंपियन – देबराज भट्टाचार्जी ने चंडीगढ़ के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की अंजिष्णु भंडारी चौथे स्थान पर और कोच- सौविक कर रहे।  टीम प्रबंधक अरिफबिल्ला मंडल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + seven =