तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राष्ट्र के प्रति नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अतुलनीय है । नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा स्थित विद्यासागर स्मृति भवन में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। एआईडीएसओ की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी की ओर से आयोजित यह शिविर राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२५ वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एआईडीएसओ की पश्चिम बंगाल प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष चंदन सांतरा, सचिव मणिशंकर पटनायक , जिलाध्यक्ष स्वपन जाना तथा सचिव विश्वजीत राय आदि शामिल रहे।
मुख्य वक्ता की हैसियत से बोलते हुए संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रदेश सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने नेताजी के संघर्ष और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होने छात्र समाज से राष्ट्र निर्माण में जुटने का आह्वान किया । शिविर का समापन शनिवार को होगा।