मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने अहम भूमिका निभायी है। यह फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 समेत कई और फिल्म फेस्टिवल्स के बाद सिनेमा हॉल्स में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ‘दोबारा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तापसी की फिल्म दोबारा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है। ट्रेलर से पता चलता है कि यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसमें टाइम-ट्रैवल का कॉन्सेप्ट भी लाया गया
है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म दोबारा 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वरूण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी बवाल : बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन की आने वाली फिल्म ‘बवाल’ उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस समय वारसॉ, पोलैंड में हो रही है। बताया जा रहा है कि ‘बवाल’ वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक होगी।’
बवाल’ की शूटिंग में प्रतिदिन की 2.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है।फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी शहर के हैं।गौरतलब है कि फिल्म ‘बवाल’ को नितेश तिवारी निर्दशित कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।