सुशांत की पहली पुण्यतिथि : इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। Entertainment Desk : बॉलीवुड के दिवंगत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली बरसी है। ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और सह-कर्मियों ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दीं। सुशांत पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। साल 2013 में आई सुशांत की डेब्यू फिल्म ‘काय पो छे’ और बाद में 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, आज एक साल..फिर भी मायूसी है। हैशटैग ओम नम शिवाय हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत हैशटैग सुपरस्टार फॉरएवर।”

फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में सुशांत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लिखती हैं, “तुम्हें मिस कर रही हूं। उन सभी सवालों और चीजों की याद आ रही है, जिन पर हम बात किया करते थे। इनमें सितारों से लेकर कई अनजान बातें शामिल थीं। तुमने मुझे संसार को इस तरह से देखना सिखाया, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। उम्मीद करती हूं कि मेरे प्यारे और हमेशा जिज्ञासाओं से घिरे रहने वाले एसएसआर को सुकून मिल गया है..ओम शांति। हैशटैग फॉरएवर हैशटैग एसएसआर हैशटैग पीस हैशटैग न्यूट्रनस्टार।”

‘सोनचिड़िया’ में ही उनके साथ काम कर चुके एक और एक्टर लिखते हैं, “अपना कर्जा तो उतार गयो, हमें यहीं छोड़ गयो बिहड़न में..हैशटैग सोनचिड़िया हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत।” सुशांत के निधन के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में उनके को-एक्टर शाश्वत चटर्जी लिखते हैं, “तुम्हारे साथ बिताए हुए हर पल को याद कर रहा हूं..यादें कभी नहीं मिटती। हैशटैग रिमेंबरिंग हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत।”

‘दिल बेचारा’ का निर्देशन करने वाले कास्टिंग डायेक्टर मुकेश छाबड़ा लिखते हैं, “कुछ भी अब पहले जैसा नहीं लगता है। तुम जिस खालीपन को छोड़कर गए हो, वह अभी भी है। उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर से तुमसे मुलाकात होगी। मिस यू ब्रदर। हैशटैग स्टिलनंब हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत।” इनके अलावा और भी कई सेलेब्रिटीज ने सुशांत के साथ बिताए पलों, उनकी फिल्मों, उनकी बातों और उनके काम को याद करते हुए आज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + twelve =