SUCI candidate campaigned in Khakurda of Belda

बेलदा के खाकुड़दा में एस यू सी आई उम्मीदवार ने किया प्रचार

Kolkata Hindi News, खड़गपुर : मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र की एस यू सी आई (सी) उम्मीदवार कॉमरेड अनिंदिता जाना ने सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा स्थित खाकु दा बाजार में चुनाव प्रचार किया और अपने लिए वोट मांगेI

इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित थेI उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवार विद्यासागर विश्वविद्यालय में छात्र नेता थीं। अब पार्टी की जिला कमेटी की सदस्य हैंI

शैक्षणिक योग्यता – रसायन विज्ञान में एमएससी (प्रथम श्रेणी), बीएड हैI ऐसी उम्मीदवार का चुनाव जनहित में हैI जो निर्वाचित होकर जनता के लिए निष्ठा पूर्वक काम कर सकें I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =