कूचबिहार कांड के खिलाफ मेचेदा में एसयूसीआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

खड़गपुर : कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बल जवानों की गोली से हुई चार मतदाताओं की मौत के खिलाफ रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले में विरोध प्रदर्शन किया । मेचेदा में आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए । अपने संबोधन में पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरूपा दास ने कहा कि कूचबिहार के शीतलकुची में पांच लोगों की मौत की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है । चार लोगों की जान तो गोली लगने से चली गई । हम मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं । दोषियों को कठोर दंड देना होगा । अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − twelve =