उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा प्रतिवर्षानुसार सावित्रीबाई की स्मृति में निर्वाण दिवस पर मातृशक्ति सम्मान समारोह के पंचम आयोजन संबंधी नवगठित आयोजन समिति की प्रथम बैठक महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी रविवार सायं 5 बजे आभासी होगी। यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय समिति को मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी, डॉ. हरिसिंह पाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला डॉ. शिवा लोहारिया, मुख्य महासचिव डॉ. रश्मि चौबे, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक, प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलचन्द्रा, सहप्रभारी भुवनेश्वरी जायसवाल आदि प्रदान करेंगे।
मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन 5 एवं 6 मार्च को होगा। राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसुया अग्रवाल, मातृशक्ति सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष सुवर्णा जाधव, उपाध्यक्ष डॉ. ममता झा, सविता इंगले, डॉ. चेतना उपाध्याय, सचिव डॉ. सुरेखा मंत्री, कोषाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर, सहकोषाध्यक्ष डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, सचिव रोहिणी डावरे, प्रतिभा मगर, डॉ. सरिता सिद्धी, डॉ. रजिया शेख, डॉ. अनुराधा सिंह, प्रदेश संयोजक लता जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरूणा शुक्ल आदि ने सहयोग समारोह पुणे महाराष्ट्र हेतु की अपील की।