कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में एमटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) अंतिम वर्ष के 23 वर्षीय छात्र ओहिदुर रहमान की डेंगू की वजह से मौत हो गई । राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह छात्र जादवपुर इलाके में ही अन्य छात्रों के साथ रहता था। सोमवार को एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की वजह के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रहमान को तीन सितंबर को तेज बुखार, रक्तस्राव, सेप्सिस सहित डेंगू के गंभीर लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद के शीतलपारा, रमना सेखदिघी का निवासी था।
जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद विश्वविद्यालय में डर का माहौल बन गया है। रजिस्ट्रार स्नेह मंजू बसु ने कहा है कि विश्वविद्यालय में डेंगू के फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। छिड़काव कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पूरे बंगाल में कम से कम 20 हजार लोगों के डेंगू संक्रमित होने का दावा किया जा रहा है।