Share

मुंबई। शेयर बाजार के दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज निवेशकों ने 452614.75 करोड़ रुपये कमाए। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय की घोषणा से बीएसई का सेंसेक्स 1335.05 अंक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60611.74 अंक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 382.95 अंक की उछाल लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18053.40 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज 452614.75 करोड़ रुपये बढ़कर 2,72,41,001.68 करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी दिवस बाजार पूंजीकरण 2,67,88,386.93 करोड़ रुपये रहा था। इससे पूर्व इस वर्ष 05 जनवरी को बाजार पूंजीकरण 2,72,44,894.96 करोड़ रुपये रहा था।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × five =