खड़गपुर । सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार स्टेट टॉपर बनी खड़गपुर निवासी शिखा झा भविष्य में आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करने का सपना संजोए है। 500 में से 498 अंक हासिल करके स्टेट टॉपर बनी शिखा केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर की छात्रा है।
शिखा के पिता संजय शंकर झा आईआईटी खड़गपुर में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के पद पर सेवारत हैं, जबकि मां पूनम झा गृहिणी हैं। 99.6 फीसद अंक हासिल करने वाली शिखा को अंग्रेजी, संस्कृत व गणित में 100-100 तथा विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में 99-99 अंक हासिल हुए हैं।
बेटी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मां पूनम व पिता संजय शंकर झा ने कहा कि शिखा का भाई शिवम कुमार झा, जो अभी केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी खड़गपुर में 12वीं का छात्र है, ने भी 2021 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.2 फीसद अंक हासिल करते हुए स्कूल टॉप किया था। इधर विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस.के. बल ने कहा कि हर विद्यार्थी अपना सही मुकाम हासिल कर सके, हम सभी का लगातार यही प्रयास रहता है।