कोलकाता। यूक्रेन से लौटे राज्य के छात्रों को यहां पढ़ने की व्यवस्था अब राज्य सरकार करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी। ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि यूक्रेन के हालातों को देखते हुए उन्होंने इन छात्रों के आगे की शिक्षा के लिए देश में व्यवस्था संभव हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार से अपील की थी मगर वहां से किसी तरह के सहयोग की संभावनाओं को न देखते हुए अब राज्य के निजी कॉलेजों में इनके दाखिले की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। मालूम हो कि यूक्रेन से मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र देश के बाकी राज्यों के अलावा बंगाल भी लौटे हैं।
बंगाल आने वाले छात्रों की संख्या करीब 412 है। इनमें 3 छात्र डेंटल कोर्स कर रहे हैं जिनके इंटर्नशिप की व्यवस्था सरकारी डेंटल कॉलज में की जाएगी। बाकी यूक्रेन के कॉलेज में जो ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं वे उसे जारी रखेंगे तथा प्रैक्टिकल की व्यवस्था यहां होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 इंजीनियरिंग के छात्रों का दाखिला यहां निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया गया है। 1 छात्र का दाखिला डेंटल कॉलेज में हुआ है। 23 छात्र अंतिम वर्ष के हैं जिन्हें इंटर्नशिप की सहूलियत दी जाएगी। चौथे और पांचवें वर्ष के 135 छात्र हैं तथा प्रथम वर्ष के कुल 78 छात्र हैं।