खेल की खबरें || शतरंज ने मुझे क्रिकेट में धैर्य रखना सिखाया: चहल

दुबई। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि प्रतिस्पर्धी स्तर पर शतरंज खेलने के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर में चुनौतियों से निपटने के दौरान धैर्य बनाए रखने में मदद मिली है। विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके चहल यहां ‘ग्लोबल शतरंज लीग’ में एसजी अल्पाइन वॉरियर्स के दूत के रूप में पहुंचे। चहल ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मुझे अपनी पहली जर्सी शतरंज में मिली थी और इस खेल ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है। इससे मुझे अपने क्रिकेट में मदद मिलती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं ले पाते हैं और ऐसे समय में आपको धैर्य की जरूरत होती है।’’

उन्होंने जीसीएल के इतर कहा कि खेल में क्रिकेट से कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा इन दोनों खेल में आपको अपनी योजना बनाने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ शतरंज और क्रिकेट एक जैसे हैं, लेकिन क्रिकेट में आप अपनी आक्रामकता दिखा सकते हैं, लेकिन शतरंज में आप ऐसा नहीं कर सकते। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप शतरंज में कितने शांत हैं।’’

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया, ‘‘अगर मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, तो मैं बल्लेबाज से कुछ कह सकता हूं, लेकिन शतरंज में, आपको शांत और धैर्य बनाये रखना चाहिए। यह चीज आपके लिए जीवन में भी मददगार होती है।’’ इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट दल के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान शतरंज खेलना पसंद करते है। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम में, कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे हरा सके । कभी-कभी मैं रविचंद्रन  अश्विन या फिर हमारे ट्रेनर शंकर बासु के साथ खेलता हूं। हम आम तौर पर यात्रा के दौरान इस खेल का लुत्फ उठाते है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =