कोलकाता : होली से पहले रेलवे ने झारखंड और बंगालवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने हावड़ा से धनबाद से चलने वाली ब्लैक डायमंड ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन लॉकडाउन के समय से ही बंद था, लेकिन अब त्यौहार को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यह फैसला किया है. इस ट्रेन के चलने से अब दोनों राज्यों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा व धनबाद के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड स्पेशल 03387/03388 को फिर से चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन हावड़ा से 14 व धनबाद से 13 फरवरी को खुलेगी।
पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 03387 हावड़ा- धनबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 11.18 बजे धनबाद पहुंचेगी। डाउन में 03388 धनबाद-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शाम 4.20 बजे धनबाद से रवाना होगी और रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन हावड़ा व धनबाद के बीच सेवड़ाफुली, बंडेल, बर्दवान, मानकर, पानागढ़, दुर्गापुर, वारिया, अंडाल, रानीगंज, सीतारामपुर, कुल्टी, बराकर व कुमारडुबी स्टेशनों पर रुकेगी। इस बार होली 28 और 29 मार्च को है। वहीं होली से पहले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे लगातार कार्य कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और ट्रेनों के परिचालन शुरू हो सकती है।