Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। देश में सीएए लागू होने की ख़ुशी में जलपाईगुड़ी में मतुआ समाज की और से विशेष पूजा का आयोजन किया. जलपाईगुड़ी के विवेकानन्द पल्ली इलाके में मतुआ समुदाय के लोग सीएए कानून लागू होने पर खुशी इसके लागू होने के बाद से ही मन रहे है।
कल के बाद आज भी बुधवार की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक स्थानीय हरिचंद मंदिर में नाम संकीर्तन एवं पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतुआ समाज के लोगों का कहना है कि इतने समय बाद अब वे बांग्लादेशी नहीं कहलाएंगे।
बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण लेने के बाद उनको भारतीय नागरिकता मिल गयी थी, लेकिन बांग्लादेशी होने का तगमा उन पर से नहीं हटा था। अब वे पूर्ण रूप से भारतीय हो गए है और उन पर से बांग्लादेशी होने का तगमा हमेशा के लिए ख़त्म हो गया है। इसलिए वे लोग बहुत खुश हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।