Kolkata Desk : कोलकाता में बुधवार से शुरू हो रही है स्पेशल मेट्रो, इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफर कर सकेंगे। यह सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी। कोरोना प्रतिबंधों के बीच कल यानी बुधवार से कोलकाता मेट्रो का आंशिक रूप से शुरू होगा। हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। फिलहाल कुल 6 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यानी कुल मिलाकर 12 ट्रेनें अप और डाउन चलेंगी।
मेट्रोरेल अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी। कोलकाता मेट्रो दमदम और कवि सुभाष स्टेशनों से सुबह 9.30, 10.00, 10.45 और शाम 4.00, 5.00 और 5.30 बजे रवाना होगी।
इस विशेष ट्रेन में हर कोई नहीं चढ़ सकता है। ट्रेन में चढ़ने की छूट अस्पतालों से जुड़े लोगों, बैंक कर्मियों, बीमा और अखबार कर्मियों और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को दी गई है। हालांकि इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।