हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियनों का हल्ला बोल!!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : केंद्र सरकार की श्रम , कृषि व आर्थिक नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में रविवार को आह्वानकारी संगठनों की ओर से खड़गपुर में बाइक रैली निकाली गई , जिसके तहत हड़ताल के समर्थन में व्यापक नारेबाजी की गई । आइआइटी परिसर से निकली रैली में शामिल बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न भागों की परिक्रमा की । जिसमें मुख्य रूप से वामपंथी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे । रैली का नेतृत्व करने वालों में विप्लव भट , प्रबीर गुप्ता , सबुज घोड़ाई , अमिताभ दास , अयूब अली , देवाशीष घोष और तपन कुमार बोस प्रमुख रहे । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि २६ नवंबर को आहूत औद्योगिक हड़ताल को व्यापक जन समर्थन की आवश्यकता है ।

क्योंकि यह मुद्दा देश के करोड़ों आम आदमी से जुड़ा है । सत्ता के मद में चूर शासक दल की नींद इसी हड़ताल की व्यापकता से टूटेगी । केंद्र सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है । रेलवे समेत तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण भी ऐसा ही कदम है , जिससे करोड़ों गरीब बुरी तरह से प्रभावित होंगे । जनता के सामने एक ही उपाय है कि व्यापक जनांदोलन के जरिए सरकार को घुटने टेकने को मजबूर करे । औद्योगिक हड़ताल की सफलता देश की भावी दशा – दिशा तय करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =